Homeउत्तराखण्डकेदारनाथ में बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड से दो श्रद्धालुओं की मौत

केदारनाथ में बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड से दो श्रद्धालुओं की मौत

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है। इसी के साथ लगातार घटनाओं को लेकर भी खबरें सामने आती रहती है। इसी बीच बुधवार को केदारनाथ से बड़ी खबर सामने आई है। यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में दो यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक घायल अभी लापता है, जिसकी तलाश के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा केदारनाथ यात्रा मार्ग पर ऊंचाई वाले इलाके में हुआ, जहां हाल के दिनों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा बना हुआ था। अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण पांच लोग इस मलबे की चपेट में आ गए. मामले की सूचना मिलते ही चौकी जंगलचट्टी पर नियुक्त पुलिस बल और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

बताया जा रहा है कि मलबे की चपेट में आने से कुछ लोग खाई में भी गिर गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार 3 व्यक्तियों को चोटें आयी हैं, जिनमें से एक महिला को हल्की चोटें और दो पुरुषों को गंभीर चोटें आयी हैं. सभी घायलों को गौरीकुण्ड के लिए रेफर किया गया है. इसके अलावा दो लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा एक व्यक्ति लापता भी है. सभी के नाम पते की जानकारी ज्ञात की जा रही है. इस स्थल पर पुलिस सुरक्षा के बीच यात्रियों का आवागमन कराया जा रहा है.