Homeउत्तराखण्डऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक और डंपर की भीषण टक्कर में एक...

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक और डंपर की भीषण टक्कर में एक की मौत, एक घायल

पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। संकरी, घुमावदार सड़कों और भारी वाहनों की आवाजाही के बीच ज़रा-सी चूक भी जानलेवा साबित हो रही है। ताजा मामला टिहरी जनपद के देवप्रयाग क्षेत्र से सामने आया है, जहां ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुखद हादसे में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है।

कैसे हुआ हादसा: आमने-सामने से भिड़े दो ट्रक

मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना देवप्रयाग के समीप मूल्यगांव स्थित पतंजलि आश्रम के पास हुई। श्रीनगर की ओर जा रहा एक खाली ट्रक और ऋषिकेश की ओर आ रहा दूसरा ट्रक तेज गति से आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि खाली ट्रक चला रहे चालक ताजबर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा ट्रक चालक महावीर महर गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृत और घायल चालकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले चालक की पहचान ताजबर सिंह पुत्र प्रताप सिंह, निवासी ग्राम सिरमौली, जनपद चमोली के रूप में हुई है। दूसरी ओर, घायल चालक की पहचान महावीर महर पुत्र सुर्जन सिंह, निवासी ग्राम ज्ञानासु, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस ने घायल को तत्काल निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।