HomeUncategorizedउफनते शेरनाले में बही पर्यटकों की कार, फंसे लोगों को रेस्क्यू कर...

उफनते शेरनाले में बही पर्यटकों की कार, फंसे लोगों को रेस्क्यू कर निकाला बाहर

नैनीताल जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। चोरगलिया थाना क्षेत्र के शेरनाले में एक बड़ा हादसा टल गया, जब नाले के तेज बहाव में पर्यटकों की फॉर्च्यूनर कार बह गई। हालांकि, समय रहते पहुंची पुलिस और मजदूरों की सूझबूझ से कार में सवार 10 पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया।

नाले में बहा सैलानियों का वाहन: जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर चोरगलिया थाना क्षेत्र के शेरनाले में भारी पानी आ गया. जिसके चलते रात करीब 12:30 बजे अल्मोड़ा जागेश्वर धाम से पीलीभीत उत्तर प्रदेश को लौट रहे पर्यटकों की फॉर्च्यूनर कार नाले के तेज बहाव में बह गई. फॉर्च्यूनर कार में 10 पर्यटक सवार थे. बताया जा रहा है कि मजदूरों ने कार चालक को नाला पार करने से मना किया, उसके बावजूद भी चालक ने नाले में कार डाल दी. जिसके बाद तेज बहाव में कार बहने लगी. कार बहता देख मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों की सहायता से कार में फंसे सभी 10 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया.

कुछ पर्यटकों को आई मामूली चोटें: बताया जा रहा है कि कार बहते हुए पत्थर पर रुक गई. इस दौरान सभी पर्यटक कार से बाहर निकल कर कार के ऊपर चढ़ गए, जिसके चलते उनकी जान बच गई. घटना में कुछ पर्यटकों को मामूली चोटें भी आई हैं. चोरगलिया थाना प्रभारी राजेश जोशी ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाला, पर्यटकों की कार अभी भी नाले में फंसी हुई है. सभी पर्यटक पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वहां पर चेतावनी बोर्ड लगाने के बाद कई लोग नाले को पार करते हैं. जिस समय नाले में पानी आता है, उस समय पुलिस को भी तैनात किया जाता है.

चेतावनी को अनदेखी कर रहे लोग: पूर्व में भी इस जगह पर कई घटना हो चुकी हैं, यहां कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम डालकर नाले को पार करते हैं. पहाड़ों पर पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही मैदानी क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं. जिला प्रशासन ने आज सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है की बरसात के दौरान बेवजह घरों से ना निकले और नदी-नालों से दूर रहें.