उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम विभाग ने आज (सोमवार) भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की आशंका है, जिससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं, अन्य पहाड़ी जिलों में भी हल्की बारिश और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मैदानी इलाकों में तपिश बरकरार, दिल्ली-NCR में मिली राहत
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी है, खासकर देहरादून में लोग तपिश से परेशान हैं। हालांकि, दिल्ली-NCR में मौसम ने थोड़ी राहत दी है। यहां आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने तापमान को नीचे ला दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-NCR में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
उत्तराखंड में कब मिलेगी गर्मी से निजात
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों के लोगों को अभी गर्मी से राहत के लिए इंतजार करना होगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश के बाद ही तापमान में गिरावट आएगी। प्रदेश में 20 मई तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा और 21 मई से कुछ राहत की उम्मीद की जा सकती है।