उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य के कई जिलों में मौसम बिगड़ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
राजधानी देहरादून में शुक्रवार को दिनभर तेज बारिश होती रही, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी रही। वहीं पर्वतीय जिलों में भी लगातार बारिश का दौर बना हुआ है।
अगले 5 दिन राज्य में बारिश की संभावना
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 13 अगस्त तक उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। कुछ स्थानों पर गरज-चमक और तेज बौछारें पड़ने की आशंका भी जताई गई है।
⏱ बीते 24 घंटे का बारिश डेटा:
बागेश्वर: 42.5 मिमी
देहरादून (कल्सी): 103 मिमी
लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और सड़क बंद होने की घटनाएं भी हो सकती हैं। प्रशासन ने पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा कर रहे लोगों को सतर्क रहने और मौसम अपडेट पर नज़र रखने की सलाह दी है।