उत्तराखंड वन विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे वन दरोगाओं को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। विभाग के मानव संसाधन विकास (HRD) और कार्य प्रबंधन की मेहनत रंग लाई है, और इसके तहत राज्य सरकार ने 76 वन दरोगाओं को डिप्टी रेंजर (उप वन क्षेत्राधिकारी) पद पर प्रमोट कर दिया है।
राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को “शिथिलता” दिए जाने से जुड़े नए आदेश के बाद यह पहली बार है जब फील्ड स्तर पर कार्यरत वन कर्मचारियों को इसका लाभ मिला है। यह कदम वन विभाग के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है।
अपर प्रमुख वन संरक्षक की ओर से जारी आदेश
वन विभाग में HRD देख रही अपर प्रमुख वन संरक्षक मीनाक्षी जोशी ने विभाग की ओर से बताया गया कि वरिष्ठता सूची में क्रमांक 164 तक के वन दरोगाओं को प्रमोशन में शामिल किया गया है। प्रमोशन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए विभाग ने ACR (वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि) से जुड़ी औपचारिकताओं को सीमित समय में ही पूरा कर लिया है ।
अब विभाग को मिले 76 नए डिप्टी रेंजर
इस आदेश के बाद अब वन विभाग को 76 नए डिप्टी रेंजर मिल गए हैं, जिससे विभाग में डिप्टी रेंजरों की कमी काफी हद तक पूरी हो गई है। हालांकि, फिलहाल सभी प्रमोटेड अधिकारियों को उनके वर्तमान कार्यक्षेत्र में ही कार्यभार सौंपा गया है। विभाग ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही सेवा हित में इनका स्थानांतरण किया जाएगा।
वन आरक्षकों के लिए भी खुला रास्ता
इन पदोन्नतियों के चलते अब खाली हुए वन दरोगा पदों पर वन आरक्षकों (फॉरेस्ट गार्ड्स) के तबादले और प्रमोशन की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। HRD विभाग ने इसके लिए जरूरी तैयारी शुरू कर दी है। आने वाले हफ्तों में फॉरेस्ट गार्ड्स के लिए भी बड़ी खबर आने की संभावना है।
वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, ‘सिन्हा’ को सौंपी गई कमान
वन विभाग में जहां एक ओर प्रमोशन की सौगात दी गई, वहीं दूसरी ओर प्रमुख वन संरक्षक (HOFF) पद पर भी बड़ा फेरबदल हुआ है। विभाग के मुखिया रहे धनंजय मोहन ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली है।
हालांकि, उन्होंने अपने आवेदन में पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है, लेकिन अचानक लिया गया यह फैसला विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। शासन ने उनके VRS को मंजूरी दे दी है और अब उनकी जगह समीर सिन्हा को वन विभाग के नए मुखिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शिक्षा विभाग में भी टकटकी लगाए बैठे हैं शिक्षक, प्रमोशन का इंतजार जारी
वन विभाग में हुई पदोन्नतियों के बाद अब राज्य के शिक्षक संगठन भी सक्रिय हो गए हैं। लंबे समय से शिक्षा विभाग में रुकी हुई प्रमोशन प्रक्रिया को लेकर शिक्षक संघ लगातार मांग कर रहा है। लेकिन अब तक कोई ठोस फैसला सामने नहीं आया है। शिक्षक संगठन सरकार से जल्द निर्णय की अपेक्षा कर रहे हैं। अब देखना यह है कि सरकार क्या करती है .