Homeउत्तराखण्डशूटिंग ट्रायल की मेजबानी  देहरादून में , 2600  में से चुने जाएंगे...

शूटिंग ट्रायल की मेजबानी  देहरादून में , 2600  में से चुने जाएंगे विशेष 100  शूटर

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून इन दिनों देश के निशानेबाजों के लिए हॉटस्पॉट बनी हुई है .महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित त्रिशूल शूटिंग रेंज में भारत भर से जुटे शूटरों का  सेलेक्शन ट्रायल्स  आयोजित किया जा  है.इस हाई-प्रोफाइल आयोजन में देशभर से करीब 2600  से अधिक शूटर हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से सिर्फ टॉप 100 निशानेबाजों का चयन किया जाएगा.ये चुने हुए खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व एशियन गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक जैसे इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में.करेंगे

शूटिंग का नया गढ़: देहरादून

5 जून से शुरू हुए यह ट्रायल 30 जून तक जारी रहेंगे.इस दौरान राइफल और पिस्टल दोनों कैटेगरी में यूथ, जूनियर और सीनियर डिवीजन के खिलाड़ियों की परख हो रही है.देहरादून की त्रिशूल शूटिंग रेंज को देश के सबसे आधुनिक शूटिंग वेन्यू में गिना जा रहा है.

 प्रमुख सचिव खेल के अनुसार, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया हर साल देश के टॉप शूटिंग रेंज का चयन कर प्रतियोगिताएं आयोजित करती है और इस समय देहरादून की त्रिशूल रेंज इस सूची में सबसे ऊपर है.

आने वाले बड़े आयोजन

शूटिंग ट्रायल के बाद देहरादून में आयोजित होने वाले अन्य बड़े कार्यक्रम:

  • 1 से 10  जुलाई: इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप (3600 + खिलाड़ी)
  • 11 से 24  जुलाई: वर्ल्ड कप के लिए इंडिया टीम कैंप
  • सितंबर-अक्टूबर: इंडिया नॉर्थ ज़ोन शूटिंग चैंपियनशिप

बर्फ पर भी चमक रही है देहरादून

सिर्फ शूटिंग ही नहीं, देहरादून की पहचान अब विंटर गेम्स के हब के रूप में भी हो रही है.महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की इंटरनेशनल स्टैंडर्ड आइस स्केटिंग रिंक में इन दिनों नेशनल महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है, जो 17  जून तक चलेगी.इसमें देशभर से सैकड़ों महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं.

गौरतलब है कि यूएई में खेलने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने भी इसी आइस रिंक पर लगभग एक महीने तक अभ्यास किया था.

विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिंह का कहना है कि देहरादून की यह आइस रिंक देश की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा है, और इसलिए आने वाले समय में सभी राष्ट्रीय आइस हॉकी टूर्नामेंट यहीं आयोजित किए जाएंगे.


उत्तराखंड ने हाल ही में जनवरी-फरवरी में 38 वें राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी की थी और अब उसका असर साफ नजर आ रहा है.राज्य में बना विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर अब न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.

उत्तराखंड अब सिर्फ प्रकृति की गोद में बसा एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि खेलों का नया हब बनकर उभर रहा है.

Top of Form