21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित योग महोत्सव में उत्तराखंड की नन्हीं हर्षिका अपनी अद्भुत योग प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी. महज 8 साल की उम्र में 30 से अधिक मेडल जीत चुकीं हर्षिका को अब ‘रबर डॉल’ के नाम से जाना जाने लगा है. अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजन किया जा रहा है. जहां देशभर के योग साधक शामिल होंगे.
योग में चमकता उत्तराखंड का नया सितारा
हर्षिका चौथी कक्षा की छात्रा है. उन्होंने महज 5 वर्ष की उम्र से योग का अभ्यास शुरू किया और अब तक राष्ट्रीय मंचों पर 6 बार प्रस्तुति दे चुकी हैं. 15 गोल्ड मेडल समेत 30 से अधिक पुरस्कार जीतकर हर्षिका ने उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही है.
ब्रांड एंबेसडर और सम्मान की वर्षा
अभी हाल ही में 15 जून को दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में आयोजित योग महाशिखर सम्मेलन में हर्षिका को विशेष सम्मान प्रदान किया गया. वहां उपस्थित मुख्य अतिथि- उद्योगपति डॉ. अभिषेक वर्मा ने उनकी प्रस्तुति को सराहा और प्रोत्साहन राशि से भी सम्मानित किया. इसी सम्मेलन में अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ ने हर्षिका को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित कर दिया.
शीर्ष 21 प्रेरक योगियों में नाम दर्ज
हर्षिका को “टॉप 21 इंडियन इंस्पायरिंग योगीज़” में भी शामिल किया गया है. यह सम्मान योग के प्रति उनके समर्पण और निरंतर अभ्यास का प्रमाण है. उनका लक्ष्य अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए गोल्ड मेडल लाना है.
योग, शिक्षा और संस्कृति में अव्वल
योग के अलावा हर्षिका जिम्नास्टिक में भी दक्ष हैं . पढ़ाई में सदैव प्रथम स्थान प्राप्त करती हैं. उन्हें डांस में विशेष रुचि है, विशेषकर कुमाऊंनी नृत्य में. सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेकर उन्होंने वहां भी कई पुरस्कार अर्जित किए हैं.
योग का महत्व और नई पीढ़ी की प्रेरणा
आज के दौर में जब शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ रही है, ऐसे में योग सिर्फ एक व्यायाम न होकर एक जीवनशैली बन गया है. योग शारीरिक संतुलन के साथ-साथ मानसिक एकाग्रता और भावनात्मक शांति का भी आधार है. हर्षिका जैसी बाल प्रतिभाएं इस बात का प्रमाण हैं कि योग जीवन की दिशा बदल सकता है.
हर्षिका का सपना
हर्षिका सपना है कि एक दिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर योग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतें.
उत्तराखंड की इस बेटी की उपलब्धियाँ न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे भारत को गौरवांवित करेंगी . अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हर्षिका की प्रस्तुति को लेकर पूरा उत्तराखंड उत्साहित है.