HomeUncategorizedUttarakhand: रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, उफनती अलकनंदा नदी में गिरी यात्रियों से...

Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, उफनती अलकनंदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत

 उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां घोलतीर क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई. हादसे के दौरान बस से करीब चार-पांच लोग बाहर छिटककर गिर गए. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस बस में करीब 18-20 यात्री सवार थे, जिनमें से आठ लोगों को निकाल लिया गया है, जबकि एक शख्स की मौत हो गई है. रेस्क्यू टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है.

सूचना के मुताबिक ये हादसा बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ है, जहां घोलतीर के पास बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी. हादसे के वक्त बस में यात्री भी सवार थे. बस पहाड़ी से लुढ़कते हुए सीधा अलकनंदा नदी में समा गई. पहाड़ों पर खराब मौसम और बारिश की वजह से नदी का बहाव बेहद तेज था. हादसे के दौरान करीब चार-पांच लोग बस से छिटककर बाहर गिर गए हैं, जो पहाड़ियों पर अटके हुए हैं. इन लोगों को भी ढूंढने की कोशिश की जा रही है. 

एसडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ  की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गई है. सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर मौजूद हैं. राहत एवं बचाव काम तेजी से शुरू किया गया है. अब तक आठ लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि एक की मौत होने की सूचना आ रही है. नदी का बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी काफी दिक्कतें आ रही हैं. मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई है. 

बारिश की वजह से अलकनंदा नदी में तेज बहाव था, ऐसे में यात्रियों के नदी में बहने की भी आशंका बनी हुई है. इस बस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा, “रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर इलाके में एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार बस में 18 लोग सवार थे. रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.”