Homeउत्तराखण्डUKSSSC Paper Leak केस में प्रदर्शनकारी छात्रों से मिले CM धामी, CBI...

UKSSSC Paper Leak केस में प्रदर्शनकारी छात्रों से मिले CM धामी, CBI जांच की घोषणा की

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक के मामले ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है। इस मामले में पिछले आठ दिनों से धरना दे रहे छात्रों से सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की और मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सिफारिश करने की घोषणा की। यह कदम छात्रों के आंदोलन को शांत करने और मामले में पारदर्शिता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।पेपर लीक का मामला: कैसे शुरू हुई जांच?

21 सितंबर 2025 को हरिद्वार के आदर्श बाल इंटर कॉलेज में आयोजित UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक होने की घटना सामने आई। पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी खालिद मलिक ने हरिद्वार के बहादुरपुर जट गांव के परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र की तस्वीरें खींचकर अपनी बहन साबिया को भेजीं। साबिया ने इन प्रश्नों को टिहरी की सहायक प्रोफेसर सुमन तक पहुंचाया, जिन्होंने उत्तर तैयार कर अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराए। इस मामले में खालिद और साबिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कई अधिकारी और कर्मचारियों पर गिर चुकी गाज

इस मामले में राज्य सरकार की एजेंसियों ने जांच के बाद कई अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है. हरिद्वार में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. इसके अलावा, टिहरी के अगरोड़ा कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी पेपर हल कर भेजने में संलिप्त पाए जाने के कारण निलंबित किया गया.

एग्जाम सेंटर पर तैनात दारोगा, कांस्टेबल पहले ही सस्पेंड

वहीं बहादुरपुर जट स्थित एग्जाम सेंटर पर ड्यूटी में तैनात एक दारोगा और एक कांस्टेबल को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. एसएसपी हरिद्वार ने आरोपी SI रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी को निलंबित किया और मामले की जांच सीओ रुड़की को सौंपी है.