HomeUncategorizedTwo brothers died : दो सगे भाइयों की मौत, एक घायल, श्रीनगर...

Two brothers died : दो सगे भाइयों की मौत, एक घायल, श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर

टिहरी के घनसाली भिलंगना ब्लॉक के ग्यारह गांव हिंदाव के अंथवाल गांव के पास एक दुखद कार हादसा हुआ। एक अनियंत्रित कार गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार पुर्वांल गांव मोटरमार्ग पर जा रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और खाई में गिर गई। कार में कुल तीन लोग सवार थे।

घायलों को अस्पताल ले जाया गया

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल पिलखी पहुंचाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया। पिलखी अस्पताल के प्रभारी डॉ. आशीष ने बताया कि एक घायल का प्राथमिक उपचार किया गया है और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया जा रहा है।

शिक्षक और सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट थे मृतक

दुर्घटना में जान गंवाने वाले दोनों मृतक सगे भाई थे। इनमें रमेश अंथवाल एक शिक्षक थे, जबकि उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट थे। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।