HomeUncategorizedमनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़, आठ की मौत

मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़, आठ की मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर के रास्ते पर रविवार, 27 जुलाई 2025 को सुबह करीब 9:15 बजे एक भीषण भगदड़ ने देश को झकझोर कर रख दिया. इस हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए. करंट फैलने की अफवाह ने भारी भीड़ में दहशत फैला दी, जिसके परिणामस्वरूप यह त्रासदी हुई.

मनसा देवी मंदिर, शिवालिक पहाड़ियों के बिल्व पर्वत पर स्थित एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जो हर की पौड़ी से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर है. श्रद्धालु लगभग 800 सीढ़ियों की चढ़ाई या रोपवे के माध्यम से मंदिर तक पहुंचते हैं. घटना वाले दिन सुबह भारी संख्या में श्रद्धालु, मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार से, पूजा-अर्चना के लिए एकत्र हुए थे.

चश्मदीद संतोष कुमार के अनुसार, मंदिर के प्रवेश द्वार से केवल 25 सीढ़ियां बाकी थीं, तभी हादसा हुआ. अफवाह फैली कि रास्ते में लगे तारों में करंट दौड़ रहा है, जिन्हें कुछ श्रद्धालु सहारा लेने के लिए पकड़े हुए थे. हरिद्वार पुलिस ने करंट की बात को निराधार अफवाह करार दिया है. गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि मंदिर में भारी भीड़ के कारण यह हादसा हुआ. अचानक दहशत में श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे कई लोग दब गए और चीख-पुकार के बीच यह त्रासदी घटित हुई.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि 35 घायल श्रद्धालुओं को हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से आठ की मौत हो गई. मृतकों में उत्तर प्रदेश के पांच, बिहार का एक, उत्तराखंड का एक और एक 12 वर्षीय बच्चा शामिल है. घायलों में 28 लोग उपचाराधीन हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ऋषिकेश के एम्स में स्थानांतरित किया गया है. घायलों में दिल्ली और हरियाणा के निवासी भी शामिल हैं, जिनमें कई युवा हैं, जिनमें तीन 18 वर्षीय और एक महिला मृतकों में शामिल हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर राहत कार्यों में जुटे हैं। मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर नजर रखे हुए हूं. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.”

सीएम धामी ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही, उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. दोपहर करीब 2 बजे सीएम हरिद्वार पहुंचे और अस्पताल में घायलों का हालचाल जाना.

काफल ट्री डेस्क