सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रायपुर-बलौदाबाजार हाईवे पर उस समय हुआ जब एक ट्रक और ट्रेलर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।
छठी कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा चटौद क्षेत्र निवासी पुनीत साहू के घर छठी कार्यक्रम में शामिल होने आए रिश्तेदार एक ट्रक में सवार होकर लौट रहे थे। सारागांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद ट्रक एक और ट्रेलर से जा भिड़ा।
महिलाएं और बच्चे शामिल मृतकों में
इस हादसे में 6 माह की एक बच्ची, 9 महिलाएं, 2 बच्चियां और 1 किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को पहले खरोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और वहां से गंभीर हालत में रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
प्रशासन मौके पर पहुंचा, जांच के आदेश
हादसे की सूचना मिलते ही आरंग क्षेत्र के विधायक, रायपुर के डीएम, एसपी सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्यों की निगरानी की। प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि ट्रक में 50 से अधिक लोग सवार थे। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।