अब एक ऐसी खबर, जिसने पूरी दुनिया की भौहें चढ़ा दी हैं। पाकिस्तान, जिसके परमाणु हथियार हमेशा से ही एक रहस्य बने रहे हैं, उसने आखिर कहां छुपा रखे हैं अपने एटम बम? कुछ सीक्रेट रिपोर्ट्स अब इस राज से पर्दा उठाती नजर आ रही हैं। जी हां, अंदरूनी सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों को बेहद गुप्त और सुरक्षित स्थानों पर छिपा रखा है। इनकी सटीक जानकारी हासिल करना बेशक टेढ़ी खीर है, लेकिन कुछ कमर्शियल सैटेलाइट इमेजेस के एनालिसिस ने कुछ ऐसे संभावित ठिकानों की ओर इशारा किया है, जो पाकिस्तान के न्यूक्लियर डॉकट्रिन में एक अहम रोल निभा सकते हैं।
फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (FAS) की एक सनसनीखेज रिपोर्ट के मुताबिक, सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में पाकिस्तान के कई इलाकों में शॉर्ट-रेंज न्यूक्लियर-कैपेबल मिसाइलों के लिए मिसाइल साइट्स, परमाणु हथियारों के स्टोरेज के लिए संभावित अंडरग्राउंड फैसिलिटीज और कुछ ऐसे एयरबेस दिखे हैं, जहां न्यूक्लियर वेपन्स से जुड़ी एक्टिविटीज की आशंका जताई जा रही है।
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टैक्टिकल न्यूक्लियर-कैपेबल लॉन्चर, अपनी कम रेंज के चलते भारत के लिए कोई बड़ा स्ट्रैटेजिक खतरा तो पैदा नहीं करते, लेकिन पाकिस्तानी आर्म्ड फोर्सेज में इनके शामिल होने से क्राइसिस की सिचुएशन में न्यूक्लियर वेपन्स के इस्तेमाल और भारत के साथ किसी भी कॉन्फ्लिक्ट में इनके इमीडिएट यूज का खतरा काफी बढ़ जाता है। यह एक ऐसी सिचुएशन है, जो पूरे रीजन में इंस्टेबिलिटी पैदा कर सकती है।
हालांकि, रिपोर्ट में पाकिस्तान के परमाणु-सक्षम मिसाइल ठिकानों की कुल संख्या और उनके एग्जैक्ट लोकेशंस के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जो पांच ठिकाने आइडेंटिफाई किए गए हैं, वो पाकिस्तान की इमर्जिंग न्यूक्लियर पोजिशनिंग में एक क्रूशियल रोल प्ले करते हुए दिखाई देते हैं। इन लोकेशंस पर कड़ी सुरक्षा और सीक्रेटिव एक्टिविटीज के साइंस भी डिटेक्ट किए गए हैं, जिससे इन अटकलों को और बल मिलता है कि यहां पर कुछ बेहद खास छुपाया गया है।
यह खुलासा ऐसे समय में सामने आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। हालिया सैन्य गतिविधियां और बलूचिस्तान में आजादी की मांग ने पहले से ही माहौल को गर्म कर रखा है। ऐसे में पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के ठिकानों से जुड़ी यह रिपोर्ट निश्चित रूप से रीजनल सिक्योरिटी के लिए एक बड़ा कंसर्न पैदा करती है। तो दोस्तों, पाकिस्तान अपने परमाणु बमों को कहां छुपा रहा है? क्या यह जानकारी भारत की सुरक्षा रणनीति को प्रभावित करेगी? और इस खुलासे का जियो-पॉलिटिकल लैंडस्केप पर क्या असर होगा? अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।