Homeकुमाऊँइतिहास परिषद का गठन: छात्रों में जागे ऐतिहासिक चेतना और शोध की...

इतिहास परिषद का गठन: छात्रों में जागे ऐतिहासिक चेतना और शोध की भावना

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर के इतिहास विभाग में आज इतिहास परिषद (History Council) का औपचारिक गठन हुआ. यह परिषद विभाग के विद्यार्थियों में ऐतिहासिक दृष्टि, शोधाभिरुचि, अकादमिक संवाद और सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गठित की गई है.

गठन के दौरान सर्वसम्मति से जसवंत गंगवार (एम. ए. तृतीय सेमेस्टर) को परिषद अध्यक्ष, जाकिर खान (एम. ए. प्रथम सेमेस्टर) को उपाध्यक्ष, अनूप कुमार (एम. ए. तृतीय सेमेस्टर) को सचिव, गणेश भट्ट (बी. ए. प्रथम सेमेस्टर) को संयुक्त सचिव तथा निकिता बिष्ट (बी. ए. प्रथम सेमेस्टर) को कोषाध्यक्ष चुना गया.

प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह ने नवगठित परिषद को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इतिहास परिषद जैसी शैक्षणिक इकाइयाँ विद्यार्थियों में नेतृत्व, रचनात्मकता और शोध-दृष्टि का विकास करती हैं. उनके अनुसार यह पहल विद्यार्थियों को अकादमिक रूप से सशक्त बनाने के साथ ही कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करेगी.

विभाग प्रभारी डॉ. अपर्णा सिंह ने कहा कि इतिहास परिषद विद्यार्थियों के लिए विचार-विमर्श, प्रस्तुति और अकादमिक संवाद का सशक्त मंच बनेगी. उन्होंने आशा व्यक्त की कि परिषद के माध्यम से छात्र इतिहास की जटिलताओं, गहराई और शोध की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझ पाएँगे.

डॉ. प्रमोद जोशी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह परिषद छात्रों को प्रस्तुति, विश्लेषण और रचनात्मक गतिविधियों की दिशा में प्रेरित करेगी जिससे विभाग का शैक्षणिक वातावरण और अधिक जीवंत बनेगा.

समापन सत्र में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने आगामी सत्र में विभिन्न शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प व्यक्त किया. इस अवसर पर विभाग के शिक्षकगण डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. चंद्रपाल, नाजिश खान और अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे. कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यार्थियों में उत्साह का वातावरण देखने को मिला.