सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव के दर्शन को निकले हरियाणा के कांवड़ यात्रियों का ट्रक शनिवार को ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर सात मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 20 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन युवकों—अभिषेक, गोल्डी और साहिल—को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा के कैथल जिले के सीमन गांव से 28 कांवड़ यात्री ट्रक में सवार होकर नीलकंठ महादेव जा रहे थे। जैसे ही ट्रक सात मोड़ के पास पहुंचा, वह अनियंत्रित होकर पलट गया।
प्राथमिक जांच में हादसे की वजह चालक द्वारा वाहन से नियंत्रण खोना मानी जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
चश्मदीद और डॉक्टरों की जानकारी
सरकारी अस्पताल के सीएमएस डॉ. उत्तम सिंह खारोला ने बताया कि घायलों में से तीन की स्थिति चिंताजनक है।
अन्य घायलों की पहचान इस प्रकार है:
सनी पुत्र ओमप्रकाश, शेखर पुत्र राजेंद्र, प्रवीण पुत्र सतपाल, तरसेन पुत्र रंजीत, रवि पुत्र गुरविंदर, रोहित पुत्र सुभाष, वंश पुत्र सिकंदर, विक्रम पुत्र जसपाल, सावन पुत्र सुमेर चंद, रजत पुत्र भगवान दास और नितिन।
सभी श्रद्धालु हरियाणा के कैथल जिले के ग्राम सीमन के रहने वाले हैं।
राहत-बचाव में जुटी प्रशासनिक टीम
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, ट्रक का तकनीकी परीक्षण भी कराया जाएगा।