Homeउत्तराखण्डRelief for students : उत्तराखंड रोडवेज की लंबी दूरी की बसों में...

Relief for students : उत्तराखंड रोडवेज की लंबी दूरी की बसों में मिलेगा किराये में डिस्काउंट

उत्तराखंड के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य परिवहन निगम अब लंबी दूरी की रोडवेज बसों में छात्र-छात्राओं को किराये में 5 से 10 प्रतिशत तक की छूट देने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में प्रस्ताव को आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।

किराया कम करने की उठी थी मांग

हाल ही में परिवहन निगम की बैठक में कर्मचारियों और संगठनों ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया कि प्राइवेट ट्रांसपोर्ट के मुकाबले रोडवेज बसों का किराया अधिक है, जिससे यात्रियों की संख्या घट रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि किराया प्रतिस्पर्धात्मक बनाया जाए और विशेष तौर पर छात्रों को रियायत दी जाए।

रेड बस सेवा और नई पहलें

परिवहन निगम ने अपनी रेड बस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए उसमें तीर्थस्थलों से जुड़ी जानकारी प्रचारित करने की योजना बनाई है। आने वाली 100 नई बसों पर गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा में भी जानकारी दी जाएगी, जिससे यात्रियों को स्थानीय पहचान का अनुभव हो।

तीर्थ क्षेत्रों में बस स्टेशन और रूट विस्तार

संस्थान प्रमुख तीर्थस्थलों पर नए बस स्टेशनों के निर्माण और पर्वतीय क्षेत्रों से दिल्ली व अन्य शहरों के लिए सीधी बस सेवाएं शुरू करने की योजना पर भी काम कर रहा है। यह प्रस्ताव छात्रों के लिए न सिर्फ आर्थिक राहत लाएगा, बल्कि रोडवेज की उपयोगिता और लोकप्रियता को भी बढ़ाएगा।