Homeदेशहर कोई Indira Gandhi नहीं हो सकता... भारत-पाक सीजफायर के बाद यहां...

हर कोई Indira Gandhi नहीं हो सकता… भारत-पाक सीजफायर के बाद यहां लगे पोस्टर

भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद देश में सियासी पारा चढ़ता दिख रहा है। पटना में कांग्रेस ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर मोदी सरकार की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से की है। पोस्टर में लिखा है, “मां तुझे सलाम, हर कोई इंदिरा गांधी नहीं हो सकता!” यह सीधा-सीधा मोदी सरकार के नेतृत्व पर तंज है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाने में नाकाम रही है।

राजद और पप्पू यादव ने भी उठाए सवाल, अमेरिकी भूमिका पर आपत्ति

राजद सांसद मनोज झा और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी सीजफायर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका पर आपत्ति जताई है। पप्पू यादव ने कहा कि अमेरिका को भारत के मामलों में दखल नहीं देना चाहिए। वहीं, मनोज झा ने संसद का विशेष सत्र बुलाकर इस मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की है।

जेडीयू ने किया सीजफायर का स्वागत, पाकिस्तान को चेतावनी

जेडीयू ने सीजफायर के फैसले का स्वागत किया है। पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पाकिस्तान को यह याद रखना चाहिए कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने पाकिस्तान को भविष्य में ऐसी किसी भी हरकत से बाज आने की चेतावनी दी है।

सीजफायर पर क्यों गरमाई राजनीति

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद देश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाने में नाकाम रही है। वहीं, सरकार का कहना है कि उसने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है और भविष्य में भी किसी भी दुस्साहस का करारा जवाब दिया जाएगा।

अमेरिकी भूमिका पर सवाल

सीजफायर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने अमेरिकी दबाव में आकर सीजफायर का फैसला लिया है। हालांकि, सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है।

भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने पोस्टर लगाकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राजद और पप्पू यादव ने भी सीजफायर पर सवाल उठाए हैं। वहीं, जेडीयू ने सीजफायर के फैसले का स्वागत किया है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गरमा सकता है।