Homeगढ़वालउत्तराखंड के स्टार्टअप्स को पीएनबी देगा सहयोग

उत्तराखंड के स्टार्टअप्स को पीएनबी देगा सहयोग

देहरादून। आइटी पार्क स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने शुक्रवार को राज्य के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से नई पहल शुरू की। बैंक ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर स्टार्टअप्स को वित्तीय सहयोग, मार्गदर्शन और उद्यमिता विकास से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की।

कार्यक्रम में पीएनबी के महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बैंक ने राज्य के नवाचार आधारित स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एक समर्पित सहायता मॉडल तैयार किया है। इसके तहत नए उद्यमियों को आसान ऋण, तकनीकी सलाह और योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया सरल बनाई जाएगी।

26 नवंबर को एमएसएमई विकास और वित्त सहयोग कार्यक्रम

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक नंदा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कमाई के नए अवसर बनाने के लिए पीएनबी कई स्तरों पर काम कर रहा है। इसी क्रम में 26 नवंबर को एमएसएमई विकास एवं वित्त सहयोग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में उभरते उद्यमियों के शामिल होने की संभावना है।

सहयोग का भरोसा

पीएनबी अधिकारियों के अनुसार बैंक ने पूरे देश में 299 स्थानों पर एमएसएमई और स्टार्टअप्स को सहायता देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और कैंप आयोजित किए हैं। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड में भी विशेष रूप से नवाचार आधारित कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आगंतुकों को दिया गया चेक

कार्यक्रम में शामिल स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों को प्रतीकात्मक रूप से चेक भी भेंट किए गए। अधिकारियों ने कहा कि बैंक का उद्देश्य युवाओं को रोजगार निर्माता बनने के लिए प्रेरित करना है, और आने वाले समय में राज्य के स्टार्टअप सेक्टर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।