HomeदेशPakistan army : आतंकी लादेन के करीबी का बेटा है पाकिस्तानी सेना...

Pakistan army : आतंकी लादेन के करीबी का बेटा है पाकिस्तानी सेना का मीडिया चेहरा अहमद शरीफ चौधरी

एक ऐसा सनसनीखेज खुलासा, जो भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की परतें और गहरी कर देगा। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद, पाकिस्तान की सेना का जो मीडिया चेहरा दुनिया के सामने आकर अपनी सफाई और भारत पर आरोप लगा रहा है, वह कोई और नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स का बेटा है, जिसका अतीत आतंकवाद के स्याह सायों से घिरा हुआ है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं अहमद शरीफ चौधरी की, जो पिंडी स्थित पाकिस्तानी सेना की आवाज बनकर मीडिया में अपनी राय रख रहे हैं। यह शख्स और कोई नहीं, बल्कि सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद का बेटा है। अब आप सोच रहे होंगे कि सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद कौन है? तो सुनिए, यह वही शख्स है जिसे संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने आतंकवादी घोषित किया है।

अहमद शरीफ चौधरी आज पाकिस्तानी सेना में एक थ्री-स्टार जनरल के पद पर है और वर्तमान में इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के 22वें महानिदेशक के रूप में कार्यरत है। यानी, वह पाकिस्तानी सेना का मुख्य प्रवक्ता है, जो अक्सर मीडिया के सामने आकर उनकी कार्रवाइयों और आतंकवाद को प्रायोजित करने की उनकी गहरी नीतियों का बचाव करता नजर आता है। इतना ही नहीं, अब तो वह इन कृत्यों को सही ठहराने के बजाय, खुलकर आक्रामकता को भी उचित ठहराने लगा है।

लेकिन इस शख्स का पारिवारिक नाता हमें एक और भी खतरनाक सच्चाई की ओर इशारा करता है। इसके पिता, सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद ओसामा बिन लादेन का एक बेहद करीबी सहयोगी भी रहा था, सोचिए, जिस शख्स के खून में आतंकवाद घुला हुआ है, आज वह पाकिस्तानी सेना का चेहरा बनकर दुनिया के सामने बोल रहा है। यह पाकिस्तान की आतंकवाद को लेकर छिपी हुई मंशा और उसके दोहरे चरित्र को साफ-साफ दर्शाता है।

क्या यह महज एक संयोग है कि एक ऐसे आतंकवादी के बेटे को पाकिस्तानी सेना का इतना अहम पद सौंपा गया है? या फिर यह पाकिस्तान की उस गहरी साजिश का हिस्सा है, जिसके तहत वह आतंकवाद को बढ़ावा देता है और दुनिया को गुमराह करने की कोशिश करता है? यह खुलासा निश्चित रूप से भारत के उन दावों को और मजबूत करता है कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद का पोषक रहा है और आज भी उसकी नीतियां बदली नहीं हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद, जब पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो रही है, पाकिस्तान का यह मीडिया चेहरा अपने आकाओं के गुनाहों पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश कर रहा है। लेकिन सच्चाई अब धीरे-धीरे सामने आ रही है, और दुनिया यह जान रही है कि पाकिस्तान का असली चेहरा क्या है।

यह सनसनीखेज खुलासा first post और wikipedia ने किया है। इस पर आपकी क्या राय है? क्या अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अब पाकिस्तान के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई नहीं करनी चाहिए? हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर बताएं।