उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में खटीमा के नंदना नहर के अंडरपास से महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। हत्या का आरोप उसी युवक पर है, जो खुद को हिंदू बताकर मृतका पूजा मंडल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। आरोपी की पहचान सितारगंज के टैक्सी चालक मुश्ताक अली के रूप में हुई है, जिसे गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, मुश्ताक ने पूजा मंडल का पहले गला रेता और फिर उसके शव को नहर में फेंक दिया। धड़ तो पुलिस को बरामद हो गया, लेकिन सिर की तलाश दूसरे दिन भी जारी रही। गुरुवार को जल पुलिस ने दिनभर सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। आशंका है कि सिर बहकर कहीं दूर चला गया है।
झूठा प्यार और पहचान का धोखा
पूजा मंडल की छोटी बहन का बड़ा खुलासा सामने आया है। उसने बताया कि मुश्ताक खुद को हिंदू बताकर पूजा के साथ रह रहा था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और पूजा उसकी आर्थिक मदद भी करती थी। यहां तक कि पूजा ने उसे सितारगंज में प्लॉट खरीदने के लिए पैसे भी दिए, लेकिन कुछ समय बाद मुश्ताक ने दूसरी जगह निकाह कर लिया और जब पूजा ने इसका विरोध किया, तो उसने उसे मौत के घाट उतार दिया।
हत्या में परिवार की मिलीभगत का शक
परिजनों का दावा है कि इस हत्या में सिर्फ मुश्ताक ही नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार की साजिश शामिल है। कहा कि जब पूजा नवंबर में घर से गई, तो वापस नहीं लौटी। सितारगंज थाने ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की, जिसके बाद उन्होंने गुरुग्राम में 19 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई।
बेटी को भी बेचने की कोशिश
पूजा पहले से विवाहित थी और उसके दो बच्चे थे। परिजनों ने बताया कि मुश्ताक ने पूजा की बेटी को बेचने की कोशिश भी की थी, जिसका पता लगने पर उन्होंने बेटी को वापस घर बुला लिया। इसके बाद से ही रिश्ते में दरार आ गई और हत्या की नींव रखी गई।
मुश्ताक की गिरफ्तारी और कबूलनामा
हरियाणा पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर मुश्ताक को पकड़ा। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने पांच महीने पहले पूजा की गला रेतकर हत्या की और शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नंदना नहर के अंडरपास से शव बरामद किया।
परिवार की मांग—दोषी को मिले फांसी
पूजा के परिजनों ने हत्या के आरोपी को फांसी देने की मांग की है। उनका कहना है कि यह मामला सिर्फ हत्या का नहीं, बल्कि धोखे और साजिश का है, जिसमें पहचान छिपाकर एक महिला का विश्वास तोड़ा गया और अंत में उसकी जान ले ली गई।
जांच जारी, डीएनए रिपोर्ट भेजी गई
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक युवती की पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है। साथ ही, लिव-इन की स्थिति और बाकी पहलुओं की भी गहराई से जांच हो रही है।