सात समंदर पार, कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में एक ऐसी घटना घटी है जिसने अंडरवर्ल्ड की दुनिया में सनसनी मचा दी है। भारतीय मूल के एक बड़े कारोबारी, जिसका नाम हरजीत सिंह काला था, उसे अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से छलनी कर दिया। और ये कोई मामूली कारोबारी नहीं था, बल्कि ये वही हरजीत सिंह काला है जो उत्तराखंड के काशीपुर में हुए सनसनीखेज महल सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी था।
हरजीत की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी तक कनाडा की पुलिस ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन वीडियो में जो दिख रहा है वो किसी फिल्मी शूटआउट से कम नहीं है। बताया जा रहा कि जब हरजीत अपनी गाड़ी के पास जा रहा था, तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, लगभग 15-16 राउंड गोलियां चलीं। आसपास के लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। गंभीर रूप से घायल हरजीत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
चश्मदीदों की मानें तो हमलावर एक गाड़ी में सवार होकर आए थे और कार के अंदर से ही अंधाधुंध फायरिंग की। वारदात को अंजाम देने के बाद, वो उसी गाड़ी में बैठकर रफ़्तार पकड़कर गायब हो गए। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
उत्तराखंड के काशीपुर थाने में यूएपीए, जबरन वसूली में केस दर्ज था
उत्तराखंड कनेक्शन, अब थोड़ा फ्लैशबैक में चलते हैं। ये वही हरजीत सिंह काला है जिसके खिलाफ उत्तराखंड के काशीपुर थाने में यूएपीए, जबरन वसूली और हत्या जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज था। इतना ही नहीं, उस पर इनाम भी घोषित था। आपको याद होगा कि 13 अक्टूबर 2022 को काशीपुर के कुंडेश्वरी इलाके में स्टोन क्रशर मालिक महल सिंह की उनके घर में घुसकर दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। उस हत्याकांड में महल सिंह के भतीजे ने सीधा शक हरजीत सिंह काला पर जताया था, जो लंबे समय से कनाडा में रह रहा था।
पुलिस की जांच में ये बात सामने आई थी कि महल सिंह की हत्या की पूरी स्क्रिप्ट सात समंदर पार, कनाडा में बैठे हरजीत काला ने लिखी थी। वजह थी स्टोन क्रशर का धंधा। बताया जाता है कि हरजीत, महल सिंह के स्टोन क्रशर में पार्टनरशिप चाहता था, लेकिन महल सिंह ने साफ इनकार कर दिया था। इसके बाद हरजीत ने अपना खुद का स्टोन क्रशर शुरू करने के लिए इंडिया में अपने राइट हैंड, पन्नू को जिम्मेदारी सौंपी। लेकिन यहां भी महल सिंह विलेन बन गया और उनके काम में अड़ंगे डालने लगा। इसी वजह से गुस्से में लाल हरजीत काला ने महल सिंह को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली। इस काम के लिए बाहर से दो शार्प शूटर बुलाए गए थे, जिन्होंने पन्नू के साथ मिलकर महल सिंह के घर की रेकी की और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया।
रुद्रपुर के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखता था
हरजीत सिंह काला, जिसका असली नाम हरजीत सिंह ढड्डा बताया जा रहा है, उत्तराखंड के रुद्रपुर के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखता था। लगभग 30 साल पहले वो कनाडा गया था और वहां उसने बड़ा बिजनेस खड़ा कर लिया था। कनाडा के ट्रकिंग इंडस्ट्री में वो एक जाना-माना नाम बन गया था, उसने वहां खूब पैसा और रुतबा कमाया था। लेकिन इस चमक-धमक के पीछे एक काली सच्चाई भी छिपी थी। खबरों की मानें तो हरजीत से पिछले कुछ समय से फिरौती मांगी जा रही थी और धमकी भरे फोन आ रहे थे। और अब, एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हरजीत सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
लॉरेंस गैंग का कबूलनामा
लॉरेंस गैंग का कबूलनामा, अमेरिका में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा है कि हरजीत उनके दुश्मनों का बहुत करीबी था और उसने अर्श डल्ला और सुखा दुनुके को पैसे देकर अपने ही भाई महल सिंह का कत्ल करवाया था। उन्होंने ये भी कहा कि हरजीत को पहले वार्निंग दी गई थी, लेकिन फिर भी उसने अर्श डल्ला की जमानत करवाने में मदद की। उनका सीधा मैसेज है कि जो भी उनके दुश्मनों को सपोर्ट करेगा, उसका यही हाल होगा। गौरतलब है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है, लेकिन उसका गैंग विदेशों में भी खूब एक्टिव है।
उत्तराखंड पुलिस अलर्ट पर है। रुद्रपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा है कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से हरजीत सिंह काला की हत्या की जानकारी मिली है और इस मामले में एनआईए से भी जानकारी ली जाएगी। फिलहाल, कनाडा की पुलिस की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
तो ये थी कहानी एक ऐसे शख्स की, जिसने सात समंदर पार भी जुर्म की दुनिया में अपना नाम बनाया, लेकिन आखिरकार खुद भी उसी दुनिया का शिकार हो गया। कनाडा में हुए इस हत्याकांड पर आपकी क्या राय है? कमेंट करके हमें जरूर बताएं और ऐसे ही धमाकेदार खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।