Homeउत्तराखण्ड1.10 करोड़ की जमीन रजिस्ट्री ठगी : यहां 4 आरोपियों पर केस...

1.10 करोड़ की जमीन रजिस्ट्री ठगी : यहां 4 आरोपियों पर केस दर्ज, एक भी कागज नहीं मिला

देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र में जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 1.10 करोड़ रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता सौरभ, निवासी राजीव नगर, देहरादून ने रानीपोखरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि नईम अब्बास, जब्बार हुसैन (दोनों नेहरू कॉलोनी निवासी), उस्मान (क्लेमेंटटाउन निवासी) और राजेंद्र सिंह सोलंकी (रामनगर डांडा, रानीपोखरी निवासी) ने मिलकर उसे जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर 1 करोड़ 10 लाख रुपये की ठगी की।

न रजिस्ट्री हुई, न पैसा लौटा

सौरभ के अनुसार, इन लोगों ने उसे रामनगर डांडा, रानीपोखरी क्षेत्र में जमीन दिलाने का झांसा दिया और उससे पूरी रकम वसूल ली। लेकिन न तो आज तक जमीन की रजिस्ट्री की गई और न ही उसकी रकम वापस की गई। कई बार कहने के बावजूद उसे केवल झूठे आश्वासन ही मिले।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने जानकारी दी कि चारों के खिलाफ IPC की धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब दस्तावेजों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि पैसे का इस्तेमाल कहां और कैसे हुआ।

बढ़ती जमीन धोखाधड़ी की घटनाएं

उत्तराखंड में जमीन खरीद-फरोख्त के मामलों में धोखाधड़ी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे मामलों में अक्सर पीड़ित को ना तो जमीन मिलती है और ना ही पैसा वापस। प्रशासन भी अब सतर्क हो गया है और पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।