Homeउत्तराखण्डKedarnath Heli Seva: जून के लिए 7 मई से शुरू होगी ऑनलाइन...

Kedarnath Heli Seva: जून के लिए 7 मई से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग, दोपहर में इस समय खुलेगा पोर्टल

केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने जून माह के लिए हेली सेवा की टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने की तारीख घोषित कर दी है। बुकिंग 7 मई, 2025 से शुरू होगी।

आईआरसीटीसी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, केदारनाथ हेली सेवा के टिकट आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से बुक किए जा सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग 7 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। श्रद्धालुओं को सलाह दी जाती है कि बुकिंग करने से पहले वेबसाइट पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। वर्तमान में, यह बुकिंग 1 जून से 30 जून तक की यात्रा के लिए खोली जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले 31 मई तक की हेली सेवा के लिए बुकिंग खोली गई थी, जिसे श्रद्धालुओं का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और बुकिंग शुरू होने के महज पांच मिनट के भीतर ही सभी टिकट फुल हो गए थे। इससे जून माह की बुकिंग के लिए भी भारी मांग रहने की संभावना है।

बुकिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

बुकिंग केवल आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in से ही की जाएगी। टिकट बुकिंग के लिए किसी अन्य पोर्टल या एजेंसी को अधिकृत नहीं किया गया है। किसी भी अनजान मोबाइल नंबर से आने वाले कॉल्स पर भरोसा न करें। टिकट का भुगतान भी केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से ही करें। किसी भी व्यक्तिगत क्यूआर कोड या यूपीआई आईडी पर भुगतान न करें।

यदि आपको किसी प्रकार की धोखाधड़ी की आशंका होती है, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके पुलिस को सूचित करें। आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक माध्यम से ही बुकिंग करें और किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े से बचें। जून माह में केदारनाथ की यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालु 7 मई को दोपहर 12 बजे वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। भारी मांग को देखते हुए, जल्द बुकिंग करने की सलाह दी जाती है।