धर्मशाला स्टेडियम में 9 मई को पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की ओर से हुए ड्रोन हमलों के कारण IPL को सस्पेंड करना पड़ा था। उस वक्त 10.1 ओवर का खेल हो चुका था। हमले के बाद स्टेडियम में ब्लैकआउट कर दिया गया और BCCI ने लीग को तुरंत प्रभाव से रोक दिया।
IPL फिर से शुरू होने की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI अब IPL 2025 को 16 मई से फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है। फाइनल मुकाबला 30 मई को हो सकता है। बचे हुए 16 मैचों का नया शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।
IPL 2025: अब तक क्या हुआ और आगे क्या होगा?
इस सीजन कुल 74 मैच खेले जाने थे, जिनमें से 58 मुकाबले पूरे हो चुके हैं। अब 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले बाकी हैं।
किन टीमों के मुकाबले शेष हैं
मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई के दो-दो मुकाबले बाकी हैं। बाकी टीमों के तीन-तीन मैच होने हैं।
कौन-कौन प्लेऑफ की दौड़ में है
हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। शेष सात टीमें अब भी क्वालीफाई करने की होड़ में बनी हुई हैं।
बचे हुए मैच कहां होंगे
पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक मैच 9 शहरों—लखनऊ, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, चेन्नई और बेंगलुरु—में होने थे। हालांकि अब यह देखा जाएगा कि क्या इनमें बदलाव की जरूरत है।
विदेशी खिलाड़ी लौटे, फिर बुलाए जाएंगे
लीग सस्पेंड होने के बाद विदेशी खिलाड़ी और स्टाफ अपने देशों को लौट गए थे। अब BCCI उन्हें दोबारा भारत बुलाएगा।
क्यों जरूरी है मई में ही टूर्नामेंट कराना
अगर IPL मई में नहीं होता, तो फिर सितंबर तक इंतजार करना पड़ेगा। जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और उसके बाद इंग्लैंड दौरे के कारण भारतीय टीम व्यस्त हो जाएगी।