जम्मू, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल अटैक के बाद भारत ने करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन “सिंदूर” के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अहम शहरों—लाहौर, इस्लामाबाद और कराची—पर मिसाइलों से हमला किया। इस हमले में पाकिस्तान के एयर वॉर्निंग सिस्टम (AWCR) को भी निशाना बनाकर तबाह कर दिया गया। भारतीय वायुसेना ने एफ-16 और JF-17 जैसे फाइटर जेट्स को भी मार गिराया है। एलओसी पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है और सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट है।
IPL मैच पर सुरक्षा का साया, खेल बना सहमा हुआ मैदान
इसी तनावपूर्ण माहौल के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को खेला जा रहा आईपीएल मुकाबला अचानक रद्द कर दिया गया। शुरुआत में इसे फ्लडलाइट की तकनीकी खराबी माना गया, लेकिन बाद में साफ हुआ कि पाकिस्तान के ड्रोन हमले के खतरे को देखते हुए यह कदम एहतियातन उठाया गया।
मैच रुकने के वक्त पंजाब की टीम 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बना चुकी थी। प्रभसिमरन सिंह 28 गेंदों में 50 और प्रियांश आर्य 34 गेंदों में 70 रन बनाकर शानदार फॉर्म में थे। हालांकि टी नटराजन की गेंद पर प्रियांश आउट हुए ही थे कि खेल रोक दिया गया।
मैच में मौजूद दर्शकों और खिलाड़ियों को तत्काल स्टेडियम से बाहर निकाला गया और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। यह पहला मौका है जब किसी युद्ध जैसे हालात के बीच आईपीएल मैच को बीच में रद्द करना पड़ा हो।