नैनीताल जिले से एक अत्यंत दुखद समाचार सामने आया है। नैनीताल शहर में कालाढूंगी रोड बजून निवासी गोपाल दत्त जोशी (47) और उनकी पुत्री ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी और शोक का माहौल है।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार, जब ग्रामीणों को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल राजस्व पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पिता-पुत्री दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। इस घटना ने पूरे नैनीताल क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।