Homeदेशछठी शादी की तैयारी कर रहा था हेड कॉन्स्टेबल : यहां 5वीं...

छठी शादी की तैयारी कर रहा था हेड कॉन्स्टेबल : यहां 5वीं Teacher पत्नी ने थाने में खोला राज

एक हेड कॉन्स्टेबल अपनी कथित हरकतों के कारण चर्चा में है। इस जवान पर एक या दो नहीं, बल्कि पूरे पांच विवाह करने का आरोप है और अब वह छठी शादी की तैयारी कर रहा था। इस धोखे का पर्दा तब उठा, जब उसकी पांचवीं पत्नी, जो पेशे से शिक्षिका हैं, न्याय की गुहार लेकर थाने पहुंचीं। हेड कॉन्स्टेबल हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय के समन सेल में कार्यरत है।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला यह हेड कॉन्स्टेबल अब कानूनी पचड़े में फंस गया है। बरेली के एक सरकारी स्कूल में सहायक शिक्षिका के तौर पर कार्यरत पीड़िता ने मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में अपने पति राहुल, उसकी मां और जेठ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। शिक्षिका का आरोप है कि उसके पति ने उससे पहले चार शादियां की थीं और उन पत्नियों को तलाक दिए बिना ही उससे पांचवीं शादी रचाई। अब वह एक और महिला के साथ सात फेरे लेने की फिराक में था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

खुला धोखे का पिटारा

कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी निवासी रश्मि तोमर का विवाह 2023 में मुजफ्फरनगर के बधाईकलां गांव के राहुल के साथ हुआ था। वर्तमान में गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय के समन सेल में अपनी सेवाएं दे रहे राहुल पर रश्मि ने गंभीर आरोप लगाए हैं। रश्मि के अनुसार, शादी के बाद से ही राहुल शराब पीकर उनसे अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा और मारपीट पर उतर आता था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके जेठ प्रशांत कुमार और सास सतवीरी भी उनके साथ अभद्र व्यवहार करते थे।

रश्मि ने बताया कि शादी के लगभग एक साल बाद उन्हें इस भयावह सच्चाई का पता चला कि उनके पति राहुल ने उनसे पहले भी चार महिलाओं से शादी की है और किसी को भी तलाक नहीं दिया है। जब उन्होंने इस बारे में राहुल से बात की, तो वह और उसका परिवार उन्हें प्रताड़ित करने लगे। रश्मि ने आगे बताया कि कुछ दिनों पहले उन्हें जानकारी मिली कि राहुल एक और महिला के संपर्क में है और अब छठी शादी करने की योजना बना रहा है। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपी राहुल बरेली पहुंचा और उनके साथ मारपीट की, जिसके कारण उनका तीन महीने का गर्भपात हो गया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी पीड़िता को जबरन कार में बैठाकर मेरठ ले आया और उनके मायके में छोड़कर भाग गया।

बिना तलाक के सात फेरों की तैयारी

पीड़िता ने पुलिस को अपनी दर्दनाक कहानी सुनाते हुए बताया कि उसका पति राहुल आए दिन शराब के नशे में धुत होकर उसके साथ मारपीट करता है और बरेली में भी आकर हंगामा मचाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल पहले से ही निशी (निवासी इंचौली), सोनू (निवासी नई मंडी, मुजफ्फरनगर), मनोरमा देवी और शिवानी से शादी कर चुका है, लेकिन किसी को भी कानूनी रूप से तलाक नहीं दिया है। अब वह मुजफ्फरनगर की एक अन्य युवती के साथ सात फेरे लेने की फिराक में है।

विरोध पर गर्भपात

शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि जब उन्हें अपने पति की काली करतूतों का पता चला और उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिसके परिणामस्वरूप उनका तीन महीने का गर्भपात हो गया। पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि उनके पिता वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं और उनका भाई सेना में एक अधिकारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति राहुल की मां सतवीरी और बड़ा भाई प्रशांत कुमार भी उसके गलत कामों में उसका साथ देते हैं।

परिवार ने छिपाई शादियों की सच्चाई

पीड़िता ने बताया कि उनकी शादी राहुल से 23 नवंबर 2023 को हुई थी और यह उनकी दूसरी शादी थी। उन्होंने राहुल के परिवार को अपनी पहली शादी और तलाक के बारे में सच्चाई बताई थी और तलाक के दस्तावेज भी दिखाए थे। हालांकि, हेड कॉन्स्टेबल राहुल के परिवार ने उन्हें केवल एक तलाक के बारे में बताकर शादी कराई और उनकी तीन अन्य पत्नियों की बात छिपाई, जिससे यह उनकी पांचवीं शादी बन गई।

दहेज प्रताड़ना का भी आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उनके परिवार ने उनकी शादी में 15 लाख रुपये से अधिक का सामान दिया था। उन्होंने बताया कि उन्हें मिले सभी महंगे जेवर, उपहार और कपड़े उनकी सास ने अपने कब्जे में कर लिए हैं। शिक्षिका ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति और सास हर महीने उनकी तनख्वाह भी ले लेते हैं। उन्होंने राहुल और उसके परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। पीड़िता ने कहा कि नई-नई लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे शादी करना राहुल की आदत बन गई है और अब वह मुजफ्फरनगर की एक लड़की के साथ छठी शादी करने की तैयारी में है, जिसके साथ उसका अफेयर चल रहा है।

पति, सास और जेठ के खिलाफ मामला दर्ज

कंकरखेड़ा थाने के इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति, सास और जेठ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस घटना ने न केवल पीड़िता को गहरा सदमा पहुंचाया है, बल्कि हरियाणा पुलिस की छवि को भी धूमिल किया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़िता को कब तक न्याय मिल पाता है।