Homeकुमाऊँगणेश गोदियाल बने उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष, 27 नए जिलाध्यक्षों की हुई नियुक्ति

गणेश गोदियाल बने उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष, 27 नए जिलाध्यक्षों की हुई नियुक्ति

देहरादून। कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड में बड़ा संगठनात्मक बदलाव करते हुए गणेश गोदियाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। मंगलवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने इस संबंध में आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस महत्वपूर्ण फैसले की घोषणा की। यह नियुक्ति पार्टी द्वारा 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों को गति देने की रणनीति का एक अहम हिस्सा मानी जा रही है।

27 नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के साथ मिली कमान

प्रदेश संगठन ने नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही, प्रदेश के सभी 27 जिलों के लिए नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति भी की है। इस व्यापक बदलाव का उद्देश्य जमीनी स्तर पर पार्टी का संगठन मजबूत करना और नई ऊर्जा का संचार करना है। साथ ही, पार्टी ने चुनावी रणनीति पर केंद्रित दो नई समितियों के गठन की भी घोषणा की है।

हरक सिंह रावत और प्रीतम सिंह को मिली नई जिम्मेदारी

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को अब कांग्रेस प्रचार अभियान समिति की कमान सौंपी गई है। यह समिति पार्टी के संदेश और एजेंडे को जन-जन तक पहुंचाने की कड़ी में अहम भूमिका निभाएगी। वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस समिति पर चुनाव प्रक्रिया की हर रणनीतिक जिम्मेदारी होगी, जिसमें उम्मीदवार चयन से लेकर प्रचार की रूपरेखा तैयार करना शामिल है।

“संगठन सृजन अभियान का हिस्सा है बदलाव” – वेणुगोपाल

इन सभी नियुक्तियों पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि यह पूरा बदलाव ‘संगठन सृजन अभियान’ का हिस्सा है। उन्होंने बताया, “हमने हर जिले में कार्यकर्ताओं से बात की, उनकी राय जानी और फिर सोच-समझकर ये नियुक्तियां कीं। हमारा लक्ष्य है कि कांग्रेस को बूथ स्तर तक मज़बूत बनाया जाए।” यह बयान साफ संकेत देता है कि कांग्रेस इस बार जमीनी स्तर से लेकर राज्य स्तर तक एक सशक्त और सक्रिय संगठन खड़ा करने पर जोर दे रही है।

2027 चुनाव को नज़र में रखकर हुई तैयारी

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस ने 2027 के विधानसभा चुनावों को नज़र में रखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है। गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह और हरक सिंह रावत जैसे अनुभवी और वजनदार नेताओं को प्रमुख जिम्मेदारियां सौंपकर पार्टी ने साफ संकेत दे दिया है कि अब संगठन पूरी तरह से चुनाव मोड में आ चुका है। नई जिला इकाइयों से कांग्रेस को ज़मीनी स्तर पर नई ऊर्जा और जनसमर्थन मिलने की उम्मीद की जा रही है।

गणेश गोदियाल के नेतृत्व में अब प्रदेश कांग्रेस की नई टीम किस तरह से भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलती है और आने वाले चुनावों के लिए अपनी रणनीति तैयार करती है, यह देखना राज्य की राजनीति का अगला दिलचस्प पहलू होगा।