‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना द्वारा ध्वस्त किए जाने के बाद, उत्तराखंड पुलिस भी सतर्क हो गई है। देहरादून पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पूरे जनपद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। देहरादून पुलिस की अलग-अलग टीमें अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर नगर और देहात क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चला रही हैं। इस दौरान बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
संदिग्धों से पूछताछ
पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। यह कदम पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई को देखते हुए उठाया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। एसएसपी देहरादून ने जिले की पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
आतंकियों के ठिकानों पर प्रहार
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन, भारत ने मंगलवार आधी रात के बाद एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस कार्रवाई से पहले सेना ने सोशल मीडिया पर अपनी तैयारी और दृढ़ संकल्प का संकेत दिया था।
पाकिस्तान में नुकसान का दावा
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में इस हमले में 30 लोगों के मारे जाने और 25 के घायल होने का दावा किया गया है। उनका यह भी कहना है कि पाकिस्तान में छह अलग-अलग स्थानों पर 24 मिसाइलें दागी गईं।