Homeउत्तराखण्डडॉ. प्रद्युम्न कुमार रिछारिया बने उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, रुद्रपुर इकाई के समन्वयक

डॉ. प्रद्युम्न कुमार रिछारिया बने उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, रुद्रपुर इकाई के समन्वयक

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति ने अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. प्रद्युम्न कुमार रिछारिया को विश्वविद्यालय की रुद्रपुर इकाई (सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर) का समन्वयक नियुक्त किया है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व यह दायित्व लंबे समय तक प्रो. हरीश चंद्रा संभाल रहे थे। उनके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने नई कमान डॉ. रिछारिया को सौंपी है।

डॉ. प्रद्युम्न कुमार रिछारिया

नियुक्ति के अवसर पर डॉ. रिछारिया ने कहा कि वे पूर्ण निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ रुद्रपुर इकाई को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं और प्रवेश प्रक्रिया को और सुदृढ़ किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. सर्वजीत सिंह ने कहा कि “प्रद्यम्न जी एक शानदार प्राध्यापक हैं, वे निश्चय ही मुक्त विश्वविद्यालय की रुद्रपुर इकाई को छात्रहित में और बेहतर बनाएंगे।”

समारोह में प्रो. हेमलता सैनी, प्रो. रविन्द्र सैनी, डॉ. राजेश कुमार सिंह, प्रो. मनोज पांडे, डॉ. प्रदीप कुमार सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने डॉ. रिछारिया को शुभकामनाएँ दीं।

-काफल ट्री डेस्क