Homeमुख्य पृष्ठकांग्रेस ने लगाये स्वास्थ्य विभाग पर घपले के आरोप, कहा- ‘वेन डिटेक्टर...

कांग्रेस ने लगाये स्वास्थ्य विभाग पर घपले के आरोप, कहा- ‘वेन डिटेक्टर मशीन’ को कीमत बढ़ाकर खरीदा गया

देहरादून, (काफलट्री लाइव)। उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि विभाग ने नसें दिखाने वाली मशीनें (वेन डिटेक्टर मशीन) बाजार से कहीं ज्यादा ऊंची कीमत पर खरीदी हैं। साथ ही, पहले खरीदे गए कई महंगे मेडिकल उपकरण अस्पतालों में पड़े हैं और इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं।

कांग्रेस ने इस ‘घपले’ की उच्च-स्तरीय जांच की मांग करते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को जिम्मेदार ठहराया है।

वहीं, स्वास्थ्य महानिदेशक सुनीता टम्टा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि सभी मशीनें नियमों के तहत खरीदी गई हैं और पहले खरीदे गए उपकरणों को अस्पतालों में लगा दिया गया है।

करन माहरा
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत

कांग्रेस के आरोप:

· राज्य कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने दावा किया कि वेन डिटेक्टर मशीनों की खरीद के लिए कुल 5.81 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया है।
· उन्होंने बताया कि कोरोनेशन हॉस्पिटल में टेस्टिंग के दौरान यह मशीन फेल हो गई थी। इसके बाद इसे ऋषिकेश के एम्स भेजा गया, जहाँ से इसे मंजूरी मिल गई।
· माहरा ने कहा, “बाजार में एक वेन डिटेक्टर मशीन की कीमत 5,000 से 50,000 रुपये के बीच होती है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसके स्टैंड की कीमत ही 4.5 लाख रुपये रखी है। इस तरह एक मशीन की कुल कीमत अब लगभग 5 से 5.5 लाख रुपये हो गई है।”

पुराने उपकरण भी बेकार पड़े हैं?

· माहरा ने यह भी आरोप लगाया कि डेढ़ साल पहले करोड़ों रुपये में खरीदे गए सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनें आज भी अस्पतालों में बंद पड़ी हैं और अब तक लगाई नहीं गई हैं।
· उन्होंने दावा किया कि मशीन खरीदने के बाद कंपनी दो साल तक उसकी देखभाल के लिए जिम्मेदार होती है, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी ये मशीनें इस्तेमाल नहीं हुई हैं।
· एक और गंभीर आरोप यह लगाया कि एक चीनी कंपनी से 60 करोड़ रुपये की एमआरआई मशीनें जरूरी मानकों को नजरअंदाज करके खरीदी गईं, जबकि भारतीय कंपनियों को मौका नहीं दिया गया। कांग्रेस ने कहा कि यह सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ के दावों के खिलाफ है।

इन आरोपों के बीच अब स्वास्थ्य विभाग और सरकार से इस मामले में सफाई देने की अपेक्षा की जा रही है।