Homeउत्तराखण्डकेदारनाथ धाम में CM धामी ने बांटा प्रसाद : बोले—चारधाम यात्रा राज्य...

केदारनाथ धाम में CM धामी ने बांटा प्रसाद : बोले—चारधाम यात्रा राज्य की लाइफलाइन, सबका स्वागत, तैयारियां पूरी

केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भक्तों के बीच पहुँचकर न केवल प्रसाद वितरित किया, बल्कि स्वयं अपने हाथों से श्रद्धालुओं को भोजन भी परोसा। इस विशेष अवसर पर उन्होंने स्वच्छता में लगे कर्मवीरों और पुनर्निर्माण कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने दिया ‘मुख्य सेवक भंडारे’ में सेवा का संदेश

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आयोजित “मुख्य सेवक भंडारा” में मुख्यमंत्री धामी ने सपत्नीक भाग लिया। उन्होंने प्रसाद वितरण करते हुए श्रद्धालुओं से मुलाकात की और यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर श्रद्धालु भावविभोर नजर आए।

श्रद्धालुओं ने सराहा यात्रा प्रबंधन

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने इस बार चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पहले से ही व्यापक तैयारियां कर ली थीं। उन्होंने श्रद्धालुओं से फीडबैक भी लिया, जिसमें लोगों ने साफ-सफाई, चिकित्सा, आवास और भोजन जैसी व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जताया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा प्रयास है कि हर यात्री को न केवल आध्यात्मिक अनुभव मिले, बल्कि एक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा भी सुनिश्चित हो।”

बद्रीनाथ के लिए भी तैयारी पूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद अब 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। उन्होंने सभी देशवासियों को चारधाम यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर श्रद्धालु के स्वागत को पूरी तरह तैयार है।

आपदा के बाद फिर से उठी यात्रा

मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि बीते वर्ष आई आपदा के चलते यात्रा लगभग 35 दिनों तक बाधित रही थी। लेकिन प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से यात्रा को फिर से सुचारू रूप से शुरू किया गया, जिसका परिणाम यह रहा कि रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आए।

प्रधानमंत्री मोदी के योगदान को बताया प्रेरणास्रोत

मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वयं केदारनाथ के कार्यों की नियमित समीक्षा करते हैं और अब तक ₹2000 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने यह भी बताया कि गौरीकुंड से केदारनाथ तक रोपवे निर्माण को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है, जिससे भविष्य में यात्रा और भी सरल हो जाएगी।

राज्य की अर्थव्यवस्था को चारधाम यात्रा से संबल

सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि यह उत्तराखंड राज्य की आर्थिक रीढ़ भी है। इससे लाखों लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को हर साल और बेहतर बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है।

सांस्कृतिक और आध्यात्मिक समरसता का प्रतीक

कार्यक्रम में राज्य की विभिन्न हस्तियों के साथ ही तीर्थ पुरोहित समाज, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय जनता भी उपस्थित रही। सीएम धामी की धर्मपत्नी गीता पुष्कर धामी, विधायक आशा नौटियाल, कर्नल अजय कोठियाल और डॉ. मधु भट्ट भी मौजूद रहीं।