Chardham Yatra: चारधाम यात्रा 2025 में इस बार प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाया है। अब बिना पंजीकरण के किसी भी तीर्थयात्री को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सोनप्रयाग, पांडुकेश्वर, हिना और बड़कोट जैसे प्रमुख चेकपॉइंट्स पर यात्रियों के पंजीकरण की गहन जांच की जाएगी।
ऑनलाइन और ऑफलाइन – दोनों माध्यम उपलब्ध
चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पंजीकरण की सुविधा दी है। लेकिन यह सुविधा केवल श्रद्धालुओं के लिए है – यानी केवल वही लोग रजिस्ट्रेशन कराएं, जो चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति सिर्फ अन्य पर्यटन स्थलों जैसे औली, टिहरी या मसूरी की यात्रा कर रहा हैं तो उसके लिए यह रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं है।
624 सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही है नजर
चारधाम मार्ग पर इस बार ‘तीसरी आंख’ यानी CCTV की निगरानी भी हाई अलर्ट पर है। राज्य सरकार ने 624 सीसीटीवी कैमरों को एक्टिव किया है, जिसमें अकेले रुद्रप्रयाग जिले में 120 कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे रियल-टाइम कंट्रोल रूम से जुड़े हैं और यात्रा मार्ग, भीड़भाड़ और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।
बिना रजिस्ट्रेशन पकड़े गए तो रोक दी जाएगी यात्रा
सभी श्रद्धालुओं को चेतावनी दी गई है कि वे सिर्फ पंजीकरण के बाद ही यात्रा पर निकलें। चेकपॉइंट्स पर किसी भी तरह की कोताही पर उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। यह व्यवस्था न केवल सुरक्षा के लिए है, बल्कि तीर्थधामों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी ज़रूरी है।