Homeउत्तराखण्डBusinessman caught red handed with girl friend : होटल में प्रेमिका संग...

Businessman caught red handed with girl friend : होटल में प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़ा गया कारोबारी, पत्नी ने मचाया हाई वोल्टेज ड्रामा

उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक कारोबारी का अपनी प्रेमिका के साथ होटल में रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ। कारोबारी की पत्नी ने उसे प्रेमिका के साथ काशीपुर बाईपास स्थित एक होटल में पकड़ा, जिसके बाद होटल परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।

शोरूम में काम करने वाली युवती से था संबंध

जानकारी के अनुसार, कारोबारी का अपनी दुकान के सामने स्थित शोरूम में काम करने वाली एक युवती के साथ प्रेम संबंध था। शनिवार देर रात वह युवती को होटल ले गया। इस बात की जानकारी पत्नी को लगते ही वह मौके पर पहुंची और पति को होटल के कमरे से बाहर निकाल कर हंगामा शुरू कर दिया।

चौकी तक पहुंचा मामला, पुलिस ने की कार्रवाई

सूचना मिलते ही आदर्श कॉलोनी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को चौकी ले गई। पुलिस ने देर रात होटल में अशांति फैलाने पर पति और होटल संचालक के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान किया है। फिलहाल किसी पक्ष ने पुलिस को लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।