हाल ही में भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी है। इस ऑपरेशन के नाम को अपनी फिल्म के लिए रजिस्टर कराने की होड़ लग गई है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने खुलासा किया है कि लगभग 15 फिल्म मेकर्स और स्टूडियो ने इस टाइटल को पाने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स असोसिएशन (IMPPA) के माध्यम से आवेदन भेजा है।
वॉर फिल्मों का क्रेज
फिल्म इंडस्ट्री में किसी बड़े राष्ट्रीय मुद्दे या घटना के सामने आने पर उससे जुड़े टाइटल को रजिस्टर कराने का चलन नया नहीं है। मेकर्स तुरंत ऐसे टाइटल्स को सुरक्षित करना चाहते हैं, भले ही फिल्म बने या न बने। ‘उरी’, ‘वॉर’ और ‘फाइटर’ जैसी देशभक्ति और वॉर फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर सफलता के बाद, इस जॉनर में फिल्म बनाने का क्रेज और बढ़ गया है।
अशोक पंडित भी रेस में
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टाइटल रजिस्टर कराने के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म बनेगी या नहीं, यह कहना मुश्किल है, लेकिन राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर टाइटल रजिस्टर कराना एक निर्माता के तौर पर उनका पहला कदम होता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस विषय से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं, क्योंकि उनकी कम्युनिटी ने आतंकवाद का सीधा नुकसान झेला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीरगाथा को पर्दे पर कौन साकार करता है।