Homeउत्तराखण्डBlackmailing : तंग होकर नौवीं की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान...

Blackmailing : तंग होकर नौवीं की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी, अस्पताल में मौत

रुड़की में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने कथित तौर पर ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। छात्रा के परिवार ने एक युवक पर उसे लंबे समय से ब्लैकमेल करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

शनिवार रात को उठाया खौफनाक कदम, रविवार को हुआ अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है कि रुड़की कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली नौवीं कक्षा की इस छात्रा ने शनिवार रात को घर में गेहूं को सुरक्षित रखने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां होने लगीं। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे एक निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और देर रात उसने अंतिम सांस ली। रविवार शाम को नम आंखों से परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

युवक पर ब्लैकमेलिंग और मानसिक तनाव देने का आरोप, पुलिस कर रही जांच

जहरीले पदार्थ के सेवन से छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार सुबह जब छात्रा का शव घर ले जाया जा रहा था, तो पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि एक युवक उनकी बेटी को काफी समय से फोन पर किसी बात को लेकर ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके कारण वह गहरे मानसिक तनाव में थी। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि उनके पास उस युवक का सिर्फ फोन नंबर है और उन्हें उसके नाम-पते के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

पुलिस खंगाल रही कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन, जल्द हो सकता है खुलासा

वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद थपलियाल ने बताया कि नाबालिग छात्रा की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है। छात्रा के परिवार ने एक युवक पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार द्वारा दिए गए फोन नंबर की लास्ट लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड को पुलिस बारीकी से खंगाल रही है, जिससे आरोपी की पहचान और ब्लैकमेलिंग के कारणों का जल्द ही पता चल सके।