HomeदेशBike theft gang : नैनीताल में बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़...

Bike theft gang : नैनीताल में बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ : दो युवक गिरफ्तार, नौ बाइकें बरामद

नैनीताल पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की नौ बाइकें बरामद की हैं। इस सफलता के बाद एसएसपी ने गिरफ्तारी टीम को 2,500 रुपये के इनाम की घोषणा की है।

सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना से मिली सफलता

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि जुबली हॉल निवासी फैजान, रुकुट कंपाउंड निवासी भूपेंद्र सिंह, जसपुर उधमसिंह नगर निवासी दीपांशु और खुर्पाताल निवासी मुकेश पांडे ने मल्लीताल कोतवाली में अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इन शिकायतों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे।
पुलिस ने तत्काल कोतवाली से टीमों का गठन कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध लोगों की पहचान की गई। रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर मंगोली क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए रुकुट कंपाउंड क्षेत्र से चोरी की बाइक के साथ घुघुखाम निवासी दीपक सिंह बिष्ट और खुशालपुर बन्नाखेड़ा, ऊधमसिंह नगर निवासी आकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

कई शहरों में फैला था चोरों का जाल

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने न केवल नैनीताल से, बल्कि हल्द्वानी, बाजपुर और रामनगर जैसे क्षेत्रों से भी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। इस गिरफ्तारी से कई शहरों में हुई बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। गिरफ्तारी टीम में एसएसआई दीपक बिष्ट, एसआई विजय कुमार, कांस्टेबल बृजमोहन, वीरेंद्र गोले, राजेश कुमार, शाहिद अली और सुमित चौधरी शामिल थे। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में है।