भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र उत्तराखंड सरकार ने एक एहतियाती कदम उठाते हुए चारधाम यात्रा के लिए सभी हेलीकॉप्टर सेवाओं पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह निर्णय सुरक्षा कारणों के चलते लिया है। इस तरह की खबर सोशियल मीडिया में वायरल हैं…आइए जानते हैं सच्चाई क्या है।
सोशियल मीडिया में अफवाह का सच
सोशियल में फैली इस खबर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फेसबुक वाल से अपडेट आया है. मुख्यमंत्री ने किसी भी तरह की अफ़वाह आर ध्यान न देने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर लिखा कि
प्रिय श्रद्धालुगण,
प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं। आपसे निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफ़वाह पर ध्यान न दें। प्रदेश सरकार आपके यात्रा अनुभव को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। किसी भी जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1364 और 0135-1364 पर कॉल कर सकते हैं।
देश में अलग-अलग तरह की अफ़वाह फ़ैल रही
भारत पाक तनाव के बीच सोशियल मीडिया में अलग अलग तरह की खबरें फ़ैल रही हैं. सरकार की लोगों से अपील है कि किसी भी तरह की अफ़वाह को फैलाने का काम न करें. और किसी तरह की जानकारी के लिये केवल और केवल आधिकारिक स्त्रोतों का ही इस्तेमाल करें.