रवि पुष्य नक्षत्र के पावन संयोग में सुबह ठीक छह बजे बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। मंदिर के द्वार खुलते ही पूरा वातावरण ‘जय बदरी विशाल’ के पवित्र उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। इस अलौकिक क्षण के साक्षी बनने के लिए देश और विदेश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे। इस विशेष अवसर पर श्रद्धालुओं के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई, जिससे वातावरण और भी अधिक दिव्य और आनंदमय हो गया।
छह महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद खुले बदरीनाथ धाम में छह माह से प्रज्वलित अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। पहले ही दिन दस हजार से अधिक भक्तों ने भगवान बदरी विशाल के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बदरीनाथ पहुंचे
इस महत्वपूर्ण अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बदरीनाथ पहुंचे। उन्होंने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुखद यात्रा की कामना की। कपाटोद्घाटन की पूर्व संध्या पर बदरीनाथ मंदिर को लगभग 40 क्विंटल गेंदे के फूलों से अत्यंत आकर्षक ढंग से सजाया गया था। देर शाम तक मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर फूलों की सजावट का कार्य चलता रहा, जिससे पूरे क्षेत्र में एक मनमोहक सुगंध और सौंदर्य फैल गया था।
तीर्थयात्रा को पॉलीथिन मुक्त रखने का एक महत्वपूर्ण निर्णय
इस वर्ष चमोली जिला प्रशासन ने बदरीनाथ की तीर्थयात्रा को पॉलीथिन मुक्त रखने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने धाम और यात्रा मार्ग पर स्थित सभी होटल और ढाबा संचालकों से पॉलीथिन का उपयोग कम से कम करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही, उन्होंने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को साफ-सुथरा रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। कर्णप्रयाग, गौचर, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, ज्योतिर्मठ, गोविंदघाट और पांडुकेश्वर के होटल संचालकों को अनिवार्य रूप से अपने प्रतिष्ठानों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करने और अग्नि सुरक्षा के लिए फायर सिलिंडर रखने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
बहुप्रतीक्षित चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया है। अब अगले छह महीनों तक श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर सकेंगे। प्रशासन और मंदिर समिति श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।