HomeकुमाऊँUPCL ने स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन रोकने की खबरों को बताया भ्रामक

UPCL ने स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन रोकने की खबरों को बताया भ्रामक

मसूरी: उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन कार्य रोके जाने की अफ़वाहों का खंडन करते हुए उन्हें “निर्बाध और पूरी तरह भ्रामक” बताया है। निगम ने स्पष्ट किया कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम प्रदेश भर में चरणबद्ध तरीके से पहले की तरह जारी है।

UPCL के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन कार्य के रुकने या धीमे पड़ने से संबंधित सभी बातें तथ्यहीन हैं। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, प्रशासनिक और तकनीकी व्यवस्थाओं को और अधिक सुव्यवस्थित किया गया है, ताकि काम तेजी और दक्षता के साथ पूरा हो सके।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में विभाग नई विद्युत सेवा कनेक्शनों तथा खराब या पुराने आईडीएफ मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाने को प्राथमिकता दे रहा है। निगम का कहना है कि राज्य में अब जारी होने वाले सभी नए बिजली कनेक्शनों में केवल स्मार्ट मीटर ही लगाए जा रहे हैं।

अधिकारियों के अनुसार, स्मार्ट मीटर तकनीक का उद्देश्य उपभोक्ताओं को एक आधुनिक और उन्नत डिजिटल मीटरिंग सिस्टम प्रदान करना है, जो बिजली उपभोग और बिलिंग में अधिक पारदर्शिता व सुविधा सुनिश्चित करेगा।

निगम ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अफ़वाहों पर ध्यान न दें और किसी भी तरह की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।