Homeदेश विदेशचांदनी चौक में शादी की खरीदारी करने गया था ब्लास्ट में घायल...

चांदनी चौक में शादी की खरीदारी करने गया था ब्लास्ट में घायल उत्तराखंड का युवक

नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर निवासी एक युवक भी शामिल हैं। घायल युवक की पहचान 28 वर्षीय हर्षुल सेतिया के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर्षुल, संजीव सेतिया के पुत्र हैं और गदरपुर की सरस्वती विहार कॉलोनी के निवासी हैं। उनके पिता ने बताया कि हर्षुल की शादी फरवरी महीने में तय है। वह अपनी मां, भाई और मंगेतर के साथ शादी की खरीदारी के लिए दिल्ली आए हुए थे।

परिवार विस्फोट स्थल के सामने वाली एक गली में खरीदारी कर रहा था, तभी विस्फोट में उड़कर आए कांच के टुकड़े हर्षुल के सिर पर लगे, जिससे उन्हें चोट आई।

संजीव सेतिया ने बताया कि उन्हें कल शाम अपने बेटे के घायल होने की सूचना फोन पर मिली। उन्होंने यह भी कहा कि हर्षुल अब सुरक्षित हैं और उनकी हालत स्थिर है। सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के बाद उन्होंने इस मामले पर और कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

बता दें कि दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार को एक विस्फोट हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और जांच एजेंसियां मामले की तहकीकात में जुट गई हैं।

हर्षुल और उनके परिवार की यह कहानी इस घटना के उन अनगिनत मानवीय पहलुओं में से एक है, जो ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में सामने आते हैं। एक युवा, जो अपनी जिंदगी के सबसे खास पलों की तैयारी में था, अचानक हुई इस घटना ने उसके और उसके परिवार के सुख के पलों पर ग्रहण लगा दिया। हालांकि, यह सुनकर राहत मिलती है कि हर्षुल अब सुरक्षित हैं, लेकिन यह घटना उनके और उनके प्रियजनों के मन पर एक गहरा सदमा छोड़ गई है।

पुलिस और सुरक्षा बलों ने घटना स्थल के आसपास से कई सबूत जुटाए हैं और घटना के कारणों और जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।