Homeउत्तराखण्डहल्द्वानी में पेपर लीक के खिलाफ आंदोलन उग्र: अनशन पर बैठे भूपेंद्र...

हल्द्वानी में पेपर लीक के खिलाफ आंदोलन उग्र: अनशन पर बैठे भूपेंद्र कोरंगा को पुलिस ने जबरन उठाया, महिलाओं पर अभद्रता के आरोप

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों के खिलाफ चला आंदोलन सोमवार को हिंसक रूप ले चुका। हल्द्वानी के एक प्रमुख चौराहे पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे युवा कार्यकर्ता भूपेंद्र कोरंगा को पुलिस ने फोर्स के साथ जबरन उठा लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई, जिसमें एक महिला प्रदर्शनकारी के कपड़े फटने का आरोप लगा। घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है और आंदोलनकारियों ने सीबीआई जांच की मांग को और तेज करने का ऐलान किया है। सैकड़ों युवा UKSSSC पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच, दोषी अधिकारियों की बर्खास्तगी और परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। भूपेंद्र कोरंगा, जो आंदोलन के प्रमुख चेहरे हैं, आमरण अनशन पर थे। पुलिस ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए उन्हें जबरन उठाने का प्रयास किया, जिसका विरोध प्रदर्शनकारियों ने किया।

आंदोलनकारियों के अनुसार, पुलिस ने लाठीचार्ज की कोशिश की और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “भूपेंद्र भाई की हालत बिगड़ रही थी, लेकिन हमारी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। पुलिस ने हमें पीटा और एक बहन के साथ बदतमीजी की। यह लोकतंत्र का गला घोंटना है।” वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी भूपेंद्र को घसीटते हुए ले जा रहे हैं, जबकि अन्य युवा नारेबाजी कर रहे हैं।

पुलिस ने भूपेंद्र को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन पूरे उत्तराखंड में फैल जाएगा।

video source ;social media