Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड: सरकारी नमक में रेत,दुकानों पर छापेमारी – जांच के आदेश

उत्तराखंड: सरकारी नमक में रेत,दुकानों पर छापेमारी – जांच के आदेश

उत्तराखंड में सरकारी राशन वितरण प्रणाली पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. कई जिलों में राशन की दुकानों पर वितरित हो रहे नमक में रेत और अन्य मिलावट की शिकायतें सामने आई है. मिलावट से जुड़े वीडियो सामने आने के बाद प्रदेशभर में हड़कंप सा मचा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि रेत और धूल के कण नमक में मिले हुईं हैं. मिलावट का मामला सामने आते ही सरकार एक्शन मोड पर आ गई है. जिसके तहत अब उत्तराखंड के सभी राशन की दुकानों में मौजूद नमक की सैंपलिंग की जा रही है.खास बात ये है कि यह नमक सरकारी ब्रांडिंग के तहत वितरित किया जा रहा है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की तस्वीर छपी हुई हैं. अब सवाल उठता है कि जिस ब्रांड के प्रचार में सरकार का भरोसा झलकता है, क्या उसी में मिलावट की शिकायतें आना एक बड़ा षड्यंत्र है? वीडियो में कुछ उपभोक्ताओं ने कैमरे पर साफ तौर पर बताया कि उन्हें जो नमक मिला है, उसमें रेत और धूल इतनी ज्यादा है कि खाना बनाना भी मुश्किल है.

सस्ते गल्ले राशन दुकानों पर आ शिकायतों के बाद प्रशासन ने जनपद में 19 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर एक साथ छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने नमक के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा. जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि नमक के नमूनों को सैंपल जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जांच के लिए भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं नमक में रेत और अन्य मिलावट की शिकायतों के बाद प्रशासन हरकत में आया है.एसडीएम मसूरी कुमकुम जोशी ने कहा कि सभी दुकानों पर निरीक्षण किया गया है और नमक की जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता को मिलावटी सामान नहीं मिलने दिया जाएगा।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैले कि जिससे आम जनता में गुस्सा और भय दोनों की लहर दौड़ गई. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर दावा सच है तो इस तरह की मिलावट न सिर्फ जनता के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है. बल्कि, यह सप्लाई चेन में बड़े स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा करता है. कहीं यह कोई संगठित मिलावट रैकेट तो नहीं, जो नमक में रेत मिलाकर परोस रहा है?