उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में रक्सिया और देवखड़ी नाले के आसपास अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा जारी नोटिस के खिलाफ स्थानीय लोगों का आंदोलन तेज हो गया है. सैकड़ों प्रभावित लोगों ने SDM कोर्ट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया, जिसमें उनकी नाराजगी और आक्रोश साफ झलक रहा था.
अतिक्रमण नोटिस का मामला
हल्द्वानी शहर के रक्सिया और देवखड़ी नाले के आसपास बसे लोगों को प्रशासन ने हाल ही में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया था. SDM राहुल शाह के निर्देश पर यह कार्रवाई मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए की गई, ताकि नालों के आसपास अवैध निर्माण के कारण बाढ़ या जलभराव जैसी समस्याओं से बचा जा सके. नोटिस के अनुसार, रक्सिया नाले के पास 386 और देवखड़ी नाले के पास 206 लोगों को 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि विभिन्न विभागों की संयुक्त टीमों द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर यह कार्रवाई शुरू की गई है.
हालांकि, प्रभावित लोगों का कहना है कि यह नोटिस उनकी आजीविका और आवास के अधिकार पर सीधा हमला है. कई परिवार 5 दशकों से इन स्थानों पर रह रहे हैं और उनका दावा है कि उनके पास वैध दस्तावेज भी मौजूद हैं. इस नोटिस के बाद से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है, जिसने एक नये आंदोलन को जन्म दिया.
प्रदर्शनकारियों में महिलाएं, पुरुष, और बच्चे शामिल थे, जिन्होंने “हमारा घर, हमारा हक” और “अतिक्रमण नोटिस वापस लो” जैसे नारे लगाए. एक महिला प्रदर्शनकारी ने भावुक होते हुए कहा, “हम मर जाएंगे …….., लेकिन अपनी जगह खाली नहीं करेंगे. क्योंकि प्रशासन विभिन्न बहाने बना कर लोगों को परेशान करते रहता है .