HomeदेशYouTuber Jyoti Malhotra : ISI एजेंट से बोली 'पाकिस्तान में मेरी शादी'...

YouTuber Jyoti Malhotra : ISI एजेंट से बोली ‘पाकिस्तान में मेरी शादी’ करवा दो…जासूसी के गंभीर आरोप

हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो अपने ‘ट्रैवल व्लॉग्स’ के लिए जानी जाती थी, अब पाकिस्तान के लिए जासूसी के गंभीर आरोपों में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की जांच के घेरे में है। यह मामला तब और गहरा गया जब उसके मोबाइल से एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) के एजेंट हसन अली के साथ एक चौंकाने वाली वॉट्सऐप चैट सामने आई। इस चैट में ज्योति ने हसन से कहा, “मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।” यह बातचीत ज्योति के पाकिस्तान से संदिग्ध और गहरे संबंधों की ओर इशारा करती है।

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि ज्योति ने एक साल पहले पठानकोट की यात्रा की थी, लेकिन उसने वहां का कोई ट्रैवल वीडियो नहीं बनाया, जो कि उसके यूट्यूबर प्रोफाइल के विपरीत था। जांच एजेंसियों का मानना है कि ज्योति पठानकोट में भारतीय सेना के आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी के मकसद से गई थी। यह क्षेत्र रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है और 2016 में भी यहां आतंकी हमला हो चुका है।

ज्योति के डिजिटल फुटप्रिंट्स की जांच में उसके बैंक अकाउंट में दुबई से कई संदिग्ध ट्रांजैक्शन भी मिली हैं, जो जासूसी नेटवर्क के वित्तपोषण का संकेत दे सकती हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश के साथ उसकी चैटिंग भी सामने आई है, जिसमें संवेदनशील जानकारी साझा की गई थी और बाद में चैट को डिलीट कर दिया गया था। इसके अलावा, उसने गोल्डन टेंपल और कश्मीर के टूरिस्ट स्पॉट के वीडियो लोकेशन के साथ पाकिस्तानी एजेंटों को भेजे थे।

ज्योति के घर से मिली एक डायरी में पाकिस्तान के प्रति उसका गहरा लगाव, वहां की अवाम से मिली ‘मुहब्बत’ का जिक्र और उर्दू सीखने का जुनून भी मिला है। ये सभी पहलू राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस जटिल मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।