Homeउत्तराखण्डKainchi Dham : जाम से मुक्ति, श्रद्धा की राह आसान, बाईपास को...

Kainchi Dham : जाम से मुक्ति, श्रद्धा की राह आसान, बाईपास को मिली मंजूरी

कैंची धाम के पास बाईपास निर्माण का रास्ता साफ होता दिख रहा है। वन भूमि हस्तांतरण से जुड़ी प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की क्षेत्रीय अधिकार प्राप्त समिति (आरईसी) ने वन भूमि हस्तांतरण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

सीएम धामी की पहल रंग लाई

इस परियोजना को गति देने में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की व्यक्तिगत पहल का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री से मुलाकात कर इस मामले में तेजी लाने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री धामी ने कैंची धाम के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर वाहनों के बढ़ते दबाव और जाम की समस्या को देखते हुए 2023 में कैंची बाईपास मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की थी।

बाईपास में पुल का भी निर्माण

19 किलोमीटर लंबे कैंची धाम बाईपास मोटर मार्ग में शिप्रा नदी पर एक पुल का भी निर्माण किया जाना है। पहले आठ किलोमीटर के निर्माण/चौड़ीकरण और डामरीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग को 1214.71 लाख रुपये की धनराशि भी आवंटित की जा चुकी है। इस हिस्से का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

11 हेक्टेयर वन भूमि का हस्तांतरण

शेष 11 किलोमीटर मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 11.04 हेक्टेयर वन भूमि के हस्तांतरण का प्रस्ताव ऑनलाइन माध्यम से पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को भेजा गया था, जिसे अब सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी से बाईपास निर्माण में तेजी आने की उम्मीद है और कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को जाम से राहत मिलेगी।