HomeदेशWife and 2 daughters Killed : अवैध संबंध के शक में पत्नी...

Wife and 2 daughters Killed : अवैध संबंध के शक में पत्नी और 2 बेटियों की हत्या, युवक ने खुद भी जान दी, फंदे पर लटका

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी, और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

साले को भेजा मार्मिक मैसेज

वारदात को अंजाम देने से पहले युवक ने अपने साले को एक संदेश भेजा था, जिसमें लिखा था, “कोई गलती हो तो माफ करना…”। इस मार्मिक संदेश ने परिवार को खत्म करने के पीछे की दर्दनाक कहानी बयां कर दी।

सोते समय दबाया मुंह, फिर लगाई फांसी

अचलगंज थाना क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव निवासी अमित यादव (35) को अपनी पत्नी गीता (30) पर गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध का शक था। इसी शक के चलते उसने रविवार रात सोते समय अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों निधि (6) और खुशी (10) का तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसी कमरे में छत के कुंडे से लटककर अपनी जान दे दी।

मोबाइल ने खोला राज

सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर एसपी और एएसपी ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस को मृतक के मोबाइल की जांच में साले को भेजा गया मैसेज मिला, जिससे घटना की वजह सामने आई। पुलिस के अनुसार, अवैध संबंध के शक में ही इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया।