HomeदेशNurse suicide case:10 साल से संपर्क में रहे रिश्तेदार को पुलिस ने...

Nurse suicide case:10 साल से संपर्क में रहे रिश्तेदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी के एक अस्पताल में कार्यरत महिला नर्स द्वारा अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस संबंध में थाना हल्द्वानी में तहरीर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी थी।

सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फॉरेंसिक जांच से मिला अहम सुराग

मामले की पड़ताल के लिए पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके साथ ही, मोबाइल फॉरेंसिक टीम ने भी महत्वपूर्ण जांच की। इन तकनीकी जांचों के आधार पर पुलिस को एक अहम सुराग मिला।

मुरादाबाद का रिश्तेदार गिरफ्तार, मृतका पर बना रहा था शादी का दबाव

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका का एक दूर का रिश्तेदार, जो कि जिला मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा का रहने वाला है, पिछले 10-12 वर्षों से उसके संपर्क में था। जबकि मृतका की शादी तीन वर्ष पूर्व हो चुकी थी। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी द्वारा मृतका के साथ कई बार झगड़ा और मारपीट की गई थी, और उससे ऑनलाइन पैसे भी लिए जाते थे। आरोपी मृतका पर शादी करने का दबाव बना रहा था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हारून (27 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी भेजा गया जेल

गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहम्मद हारून को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है।