भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक चलती कार में आग लगने से बैंक मैनेजर की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक विकास कुमार सिरसा में एक बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और सोमवार तड़के अकेले ही अपनी कार से जयपुर जा रहे थे। यह दुखद घटना लोहारू के मनफारा मोड़ और खरखड़ी रोड के बीच घटित हुई।
तकनीकी खराबी के कारण लगी अचानक आग, निकलने का नहीं मिला मौका
जानकारी के अनुसार, चैहड़ कलां, लोहारू के रहने वाले विकास कुमार सोमवार सुबह लगभग 3:30 से 4:00 बजे के बीच किसी कार्यवश जयपुर की यात्रा पर थे। जब उनकी कार लोहारू के बाहरी इलाके में पहुंची, तो अचानक उसमें तकनीकी खराबी आ गई और देखते ही देखते आग लग गई। दुर्भाग्यवश, विकास कुमार को कार से बाहर निकलने का जरा भी समय नहीं मिल पाया और आग ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
पुलिस मौके पर पहुंची, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना तत्काल लोहारू थाने को दी गई, जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर सत्यपाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक आग पूरी तरह से कार को जला चुकी थी और विकास कुमार की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के जले हुए शव को कार से बाहर निकाला और उसे पहले लोहारू के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
मृतक के परिवार में पत्नी और छोटी बेटी
पुलिस के जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर सत्यपाल ने बताया कि इस मामले में मृतक के चचेरे भाई अनिल कुमार के बयान दर्ज किए गए हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। विकास कुमार विवाहित थे और उनकी एक छोटी बेटी भी है। इस आकस्मिक और दुखद घटना से लोहारू और आसपास के क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त हो गया है। लोग इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं।